scorecardresearch
 
Advertisement

Purvanchal Expressway पर सियासत: सपा दिखाएगी दमखम, आज Akhilesh Yadav करेंगे विजय रथ यात्रा का आगाज

Purvanchal Expressway पर सियासत: सपा दिखाएगी दमखम, आज Akhilesh Yadav करेंगे विजय रथ यात्रा का आगाज

एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन के मौके पर आसमान पर वायु सेना का शौर्य दिखा, अब बारी है समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की है. एक्सप्रेस-वे वही होगी, बस तारीख अलग होगी और अंदाज अलग होगा.अखिलेश यादव पूर्वांचल एक्सप्रेस पर समाजवादी रथ निकालेंगे औऱ पुष्पवर्षा करेंगे. यूपी में भले ही चुनाव भी दूर हैं लेकिन सियासी रंग अभी से चढऩा शुरू हो गया है. पूर्वांचल की सियासी बिसात पर अभी से गोटियां बिछने लगी हैं. आज अखिलेश यादव पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर अपना दम दिखाएंगे. सपा की विजय रथ यात्रा गाजीपुर से शुरू होगी और 9 शहरों में क्रॉश करके लखनऊ पहुंचेगी. देखें वीडियो.

On Tuesday, Prime Minister Narender Modi leaves after inaugurating the 341 kilometers long Purvanchal expressway. Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav claims BJP is only taking credit for other works. They don't have their work to show to the public. Akhilesh to hold Vijay Rath Yatra today. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement