जंग के पचासवें दिन रूस ने यूक्रेन को सख्त चेतावनी जारी की है. रूस ने कहा है कि अगर यूक्रेनी सेना ने रूसी सरजमीं पर हमला जारी रखा तो कीव के उन ठिकानों को नहीं छोड़ेंगे जहां जंग के फैसले लिए जाते हैं. रूस का सीधा इशारा यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की के दफ्तर की तरफ माना जा रहा है. बुधवार को यूक्रेन के सटे रूसी गावों में गोलीबारी की वारदात हुई थी. इसी के बाद रूस की धमकी सामने आई है. देखें
Russia has threatened to strike Kyiv command 'centres' if Ukraine keeps attacking Russia. Watch this bulletin to know more.