कश्मीरी पंडितों को फिर से टारगेट किया गया. कश्मीर के बडगाम में आतंकियों ने दफ्तर में घुस कर कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट का गोली मार दी. राहुल की अस्पताल में मौत हो गई. हमलावरों को पकड़ने के लिए सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है. बडगाम की घेराबंदी भी कर दी गई है. दिन दहाड़े दो आतंकी चडूरा तहसीलदार ऑफिस के घुसे और क्लर्क के तौर पर काम करने वाले राहुल पर दनादन गोलियां बरसाने लगे. किसी को कुछ समझ आता तब दोनों फरार हो गए. राहुल को फौरन अस्पताल ले जाया जहां उनकी मौत हो गई. देखें वीडियो.
A Kashmiri Pandit identified as Rahul Bhatt shot dead by terrorists in Jammu and Kashmir's Budgam on Thursday. He was serving as a government employee. Watch this video to know more.