खान सर के नाम से मशहूर जिस कोचिंग शिक्षक पर मुकदमे को लेकर छात्रों ने आज बंद किया है. उसी खान सर ने एक वीडियो जारी कर छात्रों से बंद में शामिल ना होने की अपील की है. खान सर के मुताबिक इससे छात्र राजनीतिक मोहरा बन जाएंगे और नुकसान उन्हें ही होगा. यूपी में 10 फरवरी को पहले दौर का मतदान है. इससे पहले सीएम योगी से अमित शाह तक पूरी ताकत झोंक चुके हैं. उधर, विपक्ष भी पूरी ताकत से मैदान में डटा हुआ है. चुनाव अभियान की अगुवाई कर रही प्रियंका गांधी वाड्रा ने नारा दिया है - लड़की हूं लड़ सकती हूं. लेकिन कल एक बार फिर इस नारे की हवा निकल गई. बदायूं से महिला कांग्रेस प्रत्याशी ने रोते हुए टिकट लौटाने का ऐलान कर दिया. देखें 9 बज गए.