scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: यूक्रेन पर एयर स्ट्राइक करने का दावा, यूक्रेनी शहरों पर रूसी कहर जारी

Russia-Ukraine War: यूक्रेन पर एयर स्ट्राइक करने का दावा, यूक्रेनी शहरों पर रूसी कहर जारी

जंग के 38वें दिन रूसी सेना ने मारियूपोल पर हमले और तेज कर दिए हैं. रूसी मिसाइल हमले में मारियूपोल पूरी तरह बर्बाद हो गया है. वहीं खारकीव में भी भीषण जंग जारी है. यूक्रेनी फौज ने रूस के कई टैंक तबाह कर दिए हैं जबकि रूसी हवाई हमले में खारकीव शहर की कई इमारते खंडहर बन गई हैं. वहीं यूक्रेन ने दावा किया है राजधानी कीव दोबारा उनकी पकड़ में आ गया है. यूक्रेनी फौज ने रूसी सैनिकों को खदेड़ दिया है. उधर एंटोनोव एयरपोर्ट को रूस ने पूरी तरह बर्बाद कर दिया है. यूक्रेन पहली बार अटैकिंग मोड में आ चुका है. रूस के शहर बेलगोरोड में एक तेल डिपो पर एयर स्ट्राइक हुई और पूरा डिपो आग की लपटों में घिर गया. रूस का दावा है कि यूक्रेन के दो हेलीकॉप्टरों ने इस तेल डिपो पर हमला किया. देखें 9 बज गए.

On the 38th day of the war, the Russian army has increased attacks on Mariupol. Ukraine has destroyed several Russian tanks, while Russian airstrikes have destroyed many buildings in Kharkiv. An airstrike took place on an oil depot in the Russian city of Belgorod. Russia claims that two Ukrainian helicopters attacked this oil depot. Watch this news bulletin.

Advertisement
Advertisement