scorecardresearch
 
Advertisement

Ukraine में जंग का 36वां दिन, पाकिस्तान में इमरान सरकार के लिए अहम दिन, देखें 9 बज गए

Ukraine में जंग का 36वां दिन, पाकिस्तान में इमरान सरकार के लिए अहम दिन, देखें 9 बज गए

यूक्रेन में जंग का आज 36वां दिन है. कीव से खारकीव तक तबाही मची है. रूस ने हमले में कमी लाने का वादा किया था लेकिन मिसाइल और रॉकेट हमले में कोई कमी नहीं है. यूक्रेन से लगातार तबाही और बर्बादी की तस्वीरें आ रही हैं. कीव, खारकीव, इरपिन, डोनेत्स्क, जापोरीजिया हर तरफ बर्बादी का मंजर है. जिस डोनेत्स्क इलाके पर रूस ने शुरुआत में ही कब्जा कर लिया था वहां यूक्रेनी फौज एक्शन में आ गई है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का सत्ता की पिच पर क्लीन बोल्ड होना तय माना जा रहा है. आज शाम साढ़े चार बजे से इमरान सरकार के खिलाफ पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस की शुरूआत हो रही है. उससे पहले ही इमरान सरकार अल्पमत में आ गई है. देखें 9 बज गए.

Advertisement
Advertisement