जंग के 22वें दिन यूक्रेन के 3 शहरों पर रूस के भीषण हमले हुए हैं. कीव, खारकीव और मारियूपोल में आधी रात को मिसाइलें बरसी हैं. यूक्रेन में रूस अब नागरिक ठिकानों पर घातक हमले करने लगा है. रूसी हमले की जद में रिहाइशी बिल्डंग, बाजार, अस्पताल, थियेटर भी आ गये हैं. कल रूस ने खारकीव मार्केट और स्कूल को निशाना बनाया. युद्ध के बीच अमेरिका ने डरावना आंकड़ा दिया है. कहा गया है कि जंग में करीब 7 हजार रूसी सैनिक मारे गए हैं. वहीं करीब 14 हजार जख्मी हैं. दूसरी तरफ यूक्रेन दावा कर चुका है कि उसने रूस के 12 हजार के करीब जवान मार गिराये हैं.
At least 7,000 Russian soldiers have been killed in Ukraine and more than 14,000 have been injured, the New York Times quoted US estimates.