scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War Day 33: यूक्रेन को और कितना बर्बाद करेगा रूस, क्या है पुतिन की मंशा?

Russia-Ukraine War Day 33: यूक्रेन को और कितना बर्बाद करेगा रूस, क्या है पुतिन की मंशा?

रूस-यूक्रेन की जंग का आज 33वां दिन है. बीती रात कीव, खारकीव, जाइटोमर सहित कई शहरों में बड़े धमाके हुए. यूक्रेन के ज्यादातर शहरों में हवाई हमले का अलर्ट था. आज इस्तांबुल में दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडल के बीच बातचीत का नया दौर शुरू हो रहा है. राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा है कि यूक्रेन सुरक्षा की गारंटी के साथ, तटस्थ देश की भूमिका अपनाने को तैयार है. जेलेंस्की ने कहा- जहां तक मुझे याद है कि इसी की वजह से युद्ध की शुरुआत हुई थी. टर्की ने जल्दी से जल्दी सीजफायर की अपील की है. सवाल उठता है कि पुतिन करना क्या चाहते हैं, क्या वो यूक्रेन के साथ कोरिया वाला प्रयोग चाहते हैं.

There was an air strike alert in most cities of Ukraine. Today a new round of talks between the delegations of the two countries is starting in Istanbul. President Zelensky has said that Ukraine is ready to play the role of a neutral country with security guarantees. The question arises that what does Putin want to do, does he want to experiment with Korea with Ukraine.

Advertisement
Advertisement