scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: रूस-यूक्रेन युद्ध का 1 महीना पूरा, कीव से लेकर चर्नीहीव तक तबाही

Russia-Ukraine War: रूस-यूक्रेन युद्ध का 1 महीना पूरा, कीव से लेकर चर्नीहीव तक तबाही

यूक्रेन पर रूस के हमले का एक महीना पूरा हो गया. एक महीने में यूक्रेन की शक्ल-ओ-सूरत पूरी तरह बदल चुकी है. खूबसूरत दिखने वाले यूक्रेन के शहर मरघट में तब्दील हो चुके हैं. आलीशान इमारतें ध्वस्त हो चुकी हैं, सड़कों पर दिखनेवाली चमचमाती गाड़ियां कबाड़ बन चुकी हैं. लाखों लोग अपना घर छोड़ चुके हैं. कीव, मारियूपोल, खारकीव, खेरसन, चर्नीहीव, इरपिन, सुमी, दोनेत्स्क, जापोरीजिया शहर-शहर बर्बादी मची है. राजधानी कीव बड़े हमले की आशंका में पल-पल अपने दिन गिन रही है. पिछले महीने ये सिलसिला शुरू हुआ था. आज ही के दिन यानी 24 फरवरी को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के खिलाफ विशेष सैन्य अभियान के नाम से जंग का ऐलान कर दिया था. देखें 9 बज गए.

Russia's invasion of Ukraine has approached to the one month mark today. It was today on Feb 24, when Vladimir Putin announced the war in the name of special military operation. In this video, find out what has happened so far in the war.

Advertisement
Advertisement