scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: जेलेंस्की की सीक्रेट सर्विस की गिरफ्त में पुतिन का ये 'करीबी'!

Russia-Ukraine War: जेलेंस्की की सीक्रेट सर्विस की गिरफ्त में पुतिन का ये 'करीबी'!

यूक्रेन में जंग का 49वां दिन है और रूस के बड़े हमले की आशंका में लोग निप्रो छोड़ने लगे हैं. यूक्रेन में रूस के बड़े समर्थक नेता की गिरफ्तारी हो गई है. यूक्रेन की गुप्तचर सेवा ने रूस समर्थक विपक्षी नेता विक्टर मेदवेदचुक को हिरासत में लिया है. युद्ध शुरू होने से पहले ही मेदवेदचुक को उनके घर में नजरबंद किया गया था लेकिन वो नजरबंदी के दौरान फरार हो गए थे. यूक्रेन की एसबीयू सीक्रेट सर्विस ने विशेष अभियान के दौरान मेदवेदचुक को हिरासत में लिया है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें फौजी पोशाक में मेदवेदचुक बैठे हुए हैं और उनके हाथों में हथकड़ी लगी है. मेदवेदचुक रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बेहद करीबी कहे जाते हैं. वो पुतिन को अपनी छोटी बेटी का गॉडफादर बताते रहे हैं. देखें ये एपिसोड.

It is the 49th day of the Russia-Ukraine War and it is being reported that Putins' ally fugitive Viktor Medvedchuk has been arrested in Ukraine. Ukrainian President Volodymyr Zelenskyy on Wednesday proposed swapping senior pro-Russian politician Viktor Medvedchuk for male and female prisoners of war being held by Moscow's forces. Ukraine's security services on Tuesday said they had arrested Medvedchuk. Watch this episode for complete details.

Advertisement
Advertisement