scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: होस्तोमेल में नरसंहार, बूचा में सामूहिक कब्र, देखें युद्ध के 43वें दिन का हाल

Russia-Ukraine War: होस्तोमेल में नरसंहार, बूचा में सामूहिक कब्र, देखें युद्ध के 43वें दिन का हाल

आज यूक्रेन में जंग का 43वां दिन है. हमला, बर्बादी और दर्द की तस्वीरें लगातार वहां से आ रही हैं. होस्तोमेल के एक गैराज से 11 लोगों के शव मिले हैं. बूचा दर्द का शहर बन गया है. रोते-बिलखते लोग, शवों को सामूहिक रूप से दफनाते लोग, बूचा का हाल दिल दहलाने वाला है. यूक्रेन के दूसरे इलाके भी बेहाल हैं. दोनेत्स्क में पीने के पानी का संकट हो गया है. जबकि ओडेसा लगातार हमले की जद में है. इन सबके बीच आज हम सवाल उठा रहे हैं कि यूक्रेन अपने भीतर और कितने बूचा छिपाए हुए है? कीव के पास होस्तोमेल इलाके में 11 नागरिकों के शव मिलने से ये सवाल उठ खड़ा हुआ है. देखें

Russia-Ukraine war updates: As the Russia-Ukraine war enters its 42nd day, bodies with bound hands, close-range gunshot wounds and signs of torture lay scattered in Kyiv's Hostomel after Russian soldiers withdrew from the area.

Advertisement
Advertisement