यूक्रेन के हालात को देखते हुए NATO के रवैये से राष्ट्रपति जेलेंस्की भड़क गए हैं. जेलेंस्की ने कहा कि NATO साफ साफ ये बताए कि वो यूक्रेन को अपनाएगा या नहीं. जेलेंस्की ने ये भी आरोप लगाया कि NATO के देश रूस की धमकी से डर गए हैं. इस बीच जेलेंस्की ने अपनी यूक्रेनी जनता से आखिरी दम तक वतन के लिए लड़ते रहने की अपील की है. कीव पर कब्जे के लिए रूस लगातार गोले बरसा रहा रहे है. हालात को देखते हुए कीव में कल से दोबारा कर्फ्यू लगाया गया है. कल सुबह सात बजे तक कर्फ्यू जारी रहेगा. कीव के मेय़र के मुताबिक दुश्मन लगातार हमले बोल रहे हैं. यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने फिर कहा है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ उनकी बातचीत से पहले कोई भी समझौता संभव नहीं है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.