scorecardresearch
 
Advertisement

Sagar Murder Case: वारदात के समय का वीडियो दिखा कर Sushil Kumar से की गयी पूछताछ

Sagar Murder Case: वारदात के समय का वीडियो दिखा कर Sushil Kumar से की गयी पूछताछ

छत्रसाल स्टेडियम में हुई वारदात का पूरा सच दिल्ली पुलिस के हाथ लग चुका है. जब सुशील कुमार और उसके साथियों ने सागर समेत दो लोगों की पिटाई की थी, उस दौरान एक वीडियो भी बनाया गया था. गुरुवार को पुलिस ने सुशील से पूछताछ के दौरान जब उन्हें ये वीडियो दिखाया तो वो सन्न रह गए. सुशील कुमार तो वीडियो में साफ साफ नजर आ रहे हैं. देखें पूरी रिपोर्ट.

The entire truth of the incident in the Chhatrasal Stadium has been acquired by Delhi Police. A video was made when Sushil Kumar and his partners were beating up two people, including Sagar Dhankar. On Thursday, when the police showed Sushil this video, he was shocked. Sushil Kumar is clearly visible in the video. Watch the full report.

Advertisement
Advertisement