भोपाल के रायसेन में रेलवे ट्रैक पर मिले शव को लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई हैं. जिसमें शरुुआती रिपोर्ट में से कटने से मौत हुई है. ये शव बी टेक स्टूडेंट निशंक राठौर की लेकिन जिस दिन निशंक का शव मिला उसी दिन पिता के मोबाइल पर बेटे के फोन से मैसेज आया और इसमें लिखा था "राठौर साहब बहुत बहादुर था आपका बेटा" "गुस्ताख ए नबी की एक ही सजा सर तन से जुदा सर तन से जुदा". नेशनल हेराल्ड मनी लाउंड्रिंग केस में आज फिर सोनिया गांधी से पूछताछ होगी. इससे पहले 21 जुलाई को सोनिया गांधी से पूछताछ हुई थी. कांग्रेस ने आज फिर विरोध प्रदर्शन का प्लान बनाया है. देखें 9 बज गए.
The post-mortem report has come of the dead body found on the railway tracks in Bhopal. This body was of B.Tech student Nishank Rathore, and shocking revelations have been made about his murder. Sonia Gandhi will be questioned again today in the National Herald money laundering case. Watch 9 Baj Gaye.