scorecardresearch
 
Advertisement

सतपुड़ा भवन की आग पर शिवराज ने बुलाई बैठक, कांग्रेस ने लगाए साजिश के आरोप

सतपुड़ा भवन की आग पर शिवराज ने बुलाई बैठक, कांग्रेस ने लगाए साजिश के आरोप

भोपाल के सतपुड़ा भवन में लगी भीषण आग पर काबू पा लिया गया है पर राहत कार्य अब भी जारी है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सुबह बजे 10 सतपुड़ा भवन में आगजनी की घटना को लेकर रिव्यू बैठक बुलाई है. इस बैठक में मुख्य सचिव, डीजीपी सहित मंत्री नरोत्तम मिश्रा, प्रभु राम चौधरी, अधिकारियों में राजेश राजौरा, मो. सुलेमान, नीरज मंडलोई सहित सबंधित अधिकारी शामिल होंगे. देखें ये एपिसोड.

Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan called a review meeting after Satpura fire breakout. In this meeting, Chief Secretary, DGP along with ministers Narottam Mishra, Prabhu Ram Chaudhary, officers Rajesh Rajoura, Mohd. Concerned officers including Suleman, Neeraj Mandloi will be present in the meeting. Watch this episode.

Advertisement
Advertisement