जम्मू-कश्मीर के बारामूला में मुठभेड़ का ड्रोन फुटेज सुरक्षाबलों ने जारी किया है. इसमें एक आतंकवादी फायर करते हुआ भागने का प्रयास करता है, गिरता है और फिर भागने का प्रयास करता है. बता दें बारामूला में पिछले 24 घंटे में 3 आतंकियों को सुरक्षाबलों ने ढेर किया है. ये तीनों स्थानीय आतंदवादी थे. देखें 9 बज गए.