कल से टीवी सीरियल की दुनिया में गम और उदासी है. हर कोई याद कर रहा है उस सितारे को जो सबका चहेता था. हम बात कर रहे हैं सिद्धार्थ शुक्ला की, जिनका दिल का दौरा पड़ने से कल महज 40 साल की उम्र में निधन हो गया. आज सुबह करीब ग्यारह बजे सिद्धार्थ शुक्ला का अंतिम संस्कार किया जाएगा. सिद्धार्थ का पार्थिव शरीर अभी मुंबई के कूपर अस्पताल में ही है. आजतक को मिली जानकारी के मुताबिक थोड़ी देर बाद सिद्धार्थ के परिवार को पार्थिव शरीर सौंपा जाएगा. सिद्धार्थ का पार्थिव शरीर पहले ब्रह्मकुमारी ले जाया जाएगा फिर अंतिम संस्कार होगा. इस बीच, सबको इंतजार सिद्धार्थ की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का है.