scorecardresearch
 
Advertisement

Sidhu Moose Wala Murder: मूसेवाला की हत्या के पीछे गैंग्सटर लॉरेंस! देखें

Sidhu Moose Wala Murder: मूसेवाला की हत्या के पीछे गैंग्सटर लॉरेंस! देखें

Sidhu Moose Wala Murder: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की दिनदहाड़े हत्या को लेकर सनसनीखेज माहौल बना हुआ है, सियासत भी जमकर छिड़ी है, लेकिन अभी तक हत्या की जिम्मेदारी तय नहीं हो पाई है. सिद्धू मूसेवाला की हत्या में अत्याधुनिक रशियन एसॉल्ट रायफल AN-94 का इस्तेमाल किया गया था. मौके से पुलिस को इसी रायफल की बुलेट बरामद हुई हैं. करीब 8-10 हमलावरों ने इस हत्या को अंजाम दिया, और 35- से 40 राउंड फायर किए गए...फायरिंग इतनी अंधाधुंध थी कि आसपास के मकानों की दीवारों पर कई गोलियां गड़ गईं. जिस गाड़ी में हमलावरों के आने का शक है उसकी नंबर प्लेट फर्जी पाई गई है...सीसीटीवी में भी सिद्धू की गाड़ी के पीछे एक संदिग्ध गाड़ी दिख रही है, अनुमान है कि हमलावर इसी गाड़ी में रहे होंगे. देखें ये एपिसोड.

Punjabi singer Sidhu Moosewala was shot dead on Sunday. Firing took place near Jawaharke village of Moosewala Parmansa. After the incident, Musewala was admitted to a hospital in Mansa in a critical condition, where he succumbed to his injuries during treatment. Canada-based gangster Goldy Brar has claimed responsibility for Sidhu Moose Wala’s murder. The Punjabi singer was shot dead in Jawaharke village of Mansa district on Sunday, May 29. Watch this episode.

Advertisement
Advertisement