scorecardresearch
 
Advertisement

सड़कों पर फिर सत्याग्रह के लिए उतरेगी कांग्रेस, संसद में फिर हंगामे के आसार, देखें 9 बज गए

सड़कों पर फिर सत्याग्रह के लिए उतरेगी कांग्रेस, संसद में फिर हंगामे के आसार, देखें 9 बज गए

नेशनल हेराल्ड मनी लाउंड्रिंग केस में आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी प्रवर्तन निदेशालय में पेश होंगी. जब सोनिया गांधी दस जनपथ से ईडी ऑफिस जाएंगी तो उनके साथ राहुल गांधी और प्रियंका भी होंगे. सोनिया के साथ उनके डॉक्टर और वकील भी मौजूद रहेंगे. आरोप है कि सोनिया, राहुल ने 50 लाख रुपये लगाकर 2000 करोड़ की संपत्ति बना ली. जिस नेशनल हेराल्ड को लेकर विवाद है उसे 1938 में जवाहर लाल नेहरू ने शुरू किया था. अखबार का प्रकाशन असोसिएटेड जर्नल लिमिटेड AJL करता था. धीरे-धीरे अखबार घाटे में चला गया तो कांग्रेस ने 90 करोड़ रुपए कर्ज दिया लेकिन लोन के बावजूद अखबार 2008 में बंद हो गया. देखें 9 बज गए

Sonia Gandhi will appear in front of ED today for questioning in the National Herald money laundering case. She will be accompanied by Rahul and Priyanka, and her doctors and lawyers will also be present. Congress leaders and workers have announced a nationwide protest against the ED action and the center. Watch 9 Baj Gaye.

Advertisement
Advertisement