scorecardresearch
 
Advertisement

संसद के बाहर निलंबित सांसदों का धरना, पार्थ-अर्पिता के और कितने खजाने? देखें 9 बज गए

संसद के बाहर निलंबित सांसदों का धरना, पार्थ-अर्पिता के और कितने खजाने? देखें 9 बज गए

पश्चिम बंगाल टीचर भर्ती घोटाला में आरोपी अर्पिता के घर फिर से नोटों का पहाड़ मिला है. उत्तरी चौबीस परगना के बेल्घोरिया स्थित अर्पिता मुखर्जी के फ्लैट से कल छापे में 28 करोड़ नब्बे लाख रुपये कैश मिले हैं. साथ ही पांच किलो सोना भी मिला है. आजतक को मिली जानकारी के मुताबिक ज्यादातर कैश टॉयलेट में छिपाए गए थे. नोटों को गिनने के लिए चार कैश काउंटिंग मशीनें लगानी पड़ी. करीब दस घंटे तक नोटों की गिनती का काम चला. अब तक दो छापों में अर्पिता के घर से पचास करोड़ से ज्यादा का कैश बरामद हो चुका है. अर्पिता के घर से बरामद 50 करोड़ से ज्यादा के कैश और करोड़ों का सोना पार्थ के लिए मुसीबत बन सकता है. देखें 9 बज गए

In the West Bengal teacher recruitment scam, a mountain of notes was found at Arpita's house. In raids yesterday, 28 crores 90 lakh cash, and 5 kg of gold were found. So far, in two raids, cash worth more than 50 crores has been recovered from Arpita's house. Watch 9 Baj Gaye.

Advertisement
Advertisement