प्रधानमंत्री मोदी 22 सितंबर को अमेरिका दौरे पर जा सकते हैं. दरअसल अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन में इस बार क्वाड देशों की बैठक होने जा रही है, जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रपति जो बाइडन करने वाले हैं और इसी बैठक के लिए मोदी अमेरिका जा सकते हैं. अफगानिस्तान में तालिबान की नई सरकार के गठन के बाद पीएम मोदी का ये दौरा काफी अहम माना जा रहा है. पीएम मोदी और जो बाइडेन के बीच अफगानिस्तान और चीन को लेकर बातचीत हो सकती है. प्रधानमंत्री मोदी के अमेरिका दौरे पर दुनिया की नजरें टिकी रहेंगी. देखें 9 बज गए.
Prime Minister Modi can visit America on 22 September. PM Modi might participate in the meeting of the Quad countries in Washington, which is going to be presided over by President Joe Biden. After the formation of the new Taliban government in Afghanistan, this visit of PM Modi is considered very important. There can be talks between PM Modi and Joe Biden regarding Afghanistan and China. Watch the full report.