उत्तराखंड के चमोली में आई आपदा ने काफी तबाही मचा दी है. तपोवन में प्रशासन की तरफ से लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. सेना ने टनल से महज 10 मीटर की दूरी पर एक इमरजेंसी अस्पताल स्थापित कर दिया है. काफी मशक्कत के बाद अब तक दूसरी सुरंग का 120 मीटर मलबा ही साफ हो पाया है. वहीं, राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत रेस्क्यू ऑपरेशन की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. बता दें कि सुरंग में फंसे लोगों से अभी तक कोई संपर्क नहीं हो पाया है. बाकी अपडेट के लिए देखें ये वीडियो.