scorecardresearch
 
Advertisement

जम्मू-कश्मीर: आतंकियों ने अब तक 29 गैर कश्मीरियों की हत्या, टारगेट किलिंग को लेकर IB की हाई लेवल मीटिंग

जम्मू-कश्मीर: आतंकियों ने अब तक 29 गैर कश्मीरियों की हत्या, टारगेट किलिंग को लेकर IB की हाई लेवल मीटिंग

जम्मू कश्मीर के कुलगाम में रविवार को एक बार फिर से आतंकियों ने गैर कश्मीरियों कर दी है. इस महीने बिहार के अब तक चार मजदूरों की कश्मीर में हत्या हो चुकी है, जबकि 16 दिन के भीतर घाटी में 11 आम लोगों को आतंकवादी निशाना बना चुके हैं. आतंकी संगठन युनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ने कुलगाम हमले की जिम्मेदारी ली है. इस साल अब तक आतंकियों ने कश्मीर घाटी में 29 नागरिकों को निशाना बनाया है. सबसे ज्यादा घटनाएं श्रीनगर में हुईं हैं जहां 12 निर्दोष लोगों की जान आतंकियों ने ले ली. पुलवामा और अनंतनाग में 4-4. देखें वीडियो.

As terrorists continue to target civilians in the valley. Multiple security alerts have been sounded in J&K following intel agencies alerts. A high-level meeting of IB in Delhi over non-locals killing in Kashmir. In the latest incident, terrorists have shot dead two Bihar migrants in the Kulgam district. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement