scorecardresearch
 
Advertisement

'ये तो सिर्फ ट्रेलर है', बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले रेड पर BJP ने साधा TMC पर निशाना

'ये तो सिर्फ ट्रेलर है', बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले रेड पर BJP ने साधा TMC पर निशाना

बंगाल टीचर घोटाले में कल से शुरू हुई ईडी की छापेमारी अब तक जारी है. 25 घंटे से छापेमारी और पूछताछ जारी है. कल सुबह 8 बजे ईडी टीम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी के घर पहुंची. ईडी टीम सारी रात वहीं रही. पार्थ चटर्जी भी घर पर मौजद हैं. ईडी की छापेमारी में पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के घर से 20 करोड़ कैश बरामद होने से सियासी पारा चढ़ा है. बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने ट्वीट कर पार्थ चटर्जी के साथ ममता बनर्जी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, उन्होंने ट्वीट में लिखा 'साझा गुनाह' और ममता, पार्थ और अर्पिता मुखर्जी की तस्वीर ट्वीट की. साथ ही लिखा, 'ये तो सिर्फ ट्रेलर है'. पश्चिम बंगाल में कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश के बाद टीचर भर्ती घोटाले की जांच शुरू हुई.

The probe agency raided the residence of Arpita Mukherjee, a close associate of TMC minister Partha Chatterjee in connection with an alleged teacher recruitment scam in West Bengal on Friday night. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement