scorecardresearch
 
Advertisement

टूलकिट मामले में निकिता-शांतनु की दिल्ली पुलिस को तलाश, कर रही छापेमारी!

टूलकिट मामले में निकिता-शांतनु की दिल्ली पुलिस को तलाश, कर रही छापेमारी!

टूलकिट केस में दिशा रवि से पूछताछ में जैसे-जैसे साजिश के राज खुलते जा रहे हैं, दिशा की दो सहयोगी निकिता जैकब और शांतनु मलुक पर शिकंजा कसता जा रहा है. शांतनु की तलाश में दिल्ली पुलिस ने महाराष्ट्र के बीड जाकर उसके घर पर छापा मारा लेकिन शांतनु का पता नहीं चला. पुलिस ने उसके परिवार वालों से भी पूछताछ की है. बताया जा रहा है कि शांतनु बीड के चाणक्यपुरी इलाके में रहता है. टूल किट तैयार में निकिता की तरह उसने भी दिशा की मदद की थी. शांतनु पेशे से मैकनिकल इंजीनियर है. उसने अमेरिका से एमएससी की पढ़ाई की थी. पर्यावरण के क्षेत्र में पिछले काफी समय से वो सक्रिय रहा है. टूलकिट केस सामने के आने के बाद बीड में भी शांतनु के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

Advertisement
Advertisement