Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र का सियासी तूफान अब और तेज हो चला है. शिवसेना पलटवार पर उतर आई है. डिप्टी स्पीकर आज 16 बागियों को नोटिस भेज सकते हैं. कल उन्होंने एडवोकेट जनरल से इस बारे में सलाह ली थी वहीं गुवाहाटी में शिंदे कैंप कानूनी जंग के लिए तैयार है. शिंदे कैंप उद्धव की एक्शन को ही गैरकानूनी बता रहा है. शिंदे पहले ही कह चुके हैं कि उद्धव धड़ा अल्पमत में है और एक्शन का कोई अधिकार नहीं बचता. इस बीच ठाकरे परिवार ने बागियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. दो दिन पहले जिन विधायकों को मनाया जा रहा था उन्हीं पर अब धोखे का आरोप लगाकर एक्शन की बात हो रही है. देखें वीडियो.
Maharashtra Political Crisis: Deputy Speaker can send notices to 16 rebel MLAs today. Yesterday, he had consulted the Advocate General about this, while the Shinde Camp in Guwahati is ready for a legal battle. Watch this video to know more.