scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra Political Crisis: 30 जून को उद्धव सरकार का शक्ति परीक्षण, राज्यपाल ने बुलाया विधानसभा सत्र

Maharashtra Political Crisis: 30 जून को उद्धव सरकार का शक्ति परीक्षण, राज्यपाल ने बुलाया विधानसभा सत्र

महाराष्ट्र की राजनीतिक उथल-पुथल अब निर्णायक मोड़ पर आ गई है. राज्यपाल ने आखिरकार कल यानी 30 जून को विधानसभा का विशेष सत्र बुला लिया है. सत्र का एकमात्र एजेंडा उद्धव सरकार के खिलाफ फ्लोर टेस्ट है, जिसे गुरुवार को शाम 5 बजे तक निपटाने को कहा गया है. हालांकि, उद्धव सरकार ने इसका विरोध किया है और शिवसेना ने फ्लोर टेस्ट के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. बता दें कि बीजेपी और कुछ निर्दलीय विधायकों ने फ्लोर टेस्ट की मांग उठाई थी. देवेंद्र फडणवीस राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिले भी थे.

Following an appeal by the BJP, Maharashtra Governor Bhagat Singh Koshyari has issued directions to the crisis-hit Maha Vikas Aghadi (MVA) government to prove its majority in the state assembly on Thursday (June 30).

Advertisement
Advertisement