Ukraine Russia News: यूक्रेन पर रूस के हमले का आज छठा दिन है. रूसी सैनिकों का 64 किलोमीटर काफिला यूक्रेन की राजधानी कीव की तरफ बढ़ता जा रहा है. आशंका तेज है कि अगले कुछ घंटों में कीव पर रूस तूफानी हमला बोल देगा. आजतक पर इस जंग की मेगा कवरेज जारी है. क्या यूक्रेन पर मंडरा रहा है भीषण जंग का साया? राजधानी कीव शहर की तरफ रूसी सेना का चालीस मील लंबा काफिला बढ़ रहा है. आशंका प्रबल है कि अगले कुछ घंटों में कीव में भीषण संग्राम छिड़ सकता है. रूस और यूक्रेन में परमाणु युद्ध की बढ़ती आशंका के बीच यूक्रेन ने नया खुलासा किया है. देखिए ये एपिसोड.
It is the sixth day of Russia's attack on Ukraine. A 64 km long convoy of Russian soldiers is marching towards the Ukrainian capital Kyiv. More than 70 Ukrainian soldiers have been killed after Russian artillery hit a military base in Okhtyrka, a city between Kharkiv and Kyiv. Watch this episode.