scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi में अनलॉक-3 शुरू, मॉल, दुकानें, रेस्टोरेंट खोलने की मिली अनुमति

Delhi में अनलॉक-3 शुरू, मॉल, दुकानें, रेस्टोरेंट खोलने की मिली अनुमति

दिल्ली में आज से अनलॉक 3 शुरू होगा. पहले मॉल, सभी दुकानें ऑड इवन के आधार पर खुल रही थीं. लेकिन अब सारी दुकानें सुबह 10 बजे से खुल जाएंगी. साप्ताहिक बाजार गाइडलाइन्स के साथ खुल सकेंगे. रेस्टोरेंट में पहले टेक अवे की सुविधा थी लेकिन अब यहां लोग खाना भी सकेंगे, लेकिन 50 फीसदी क्षमता के साथ. धार्मिक स्थल खुलेंगे लेकिन श्रद्धालुओं की अनुमति नहीं होगी. ब्यूटी पार्लर और सैलून भी खुलेंगे. देखें 9 बज गए.

Unlock 3 will start in Delhi from today. Earlier malls, shops were opening on the basis of odd-even. But now all the shops will open from 10 am. The restaurant had a takeaway facility earlier, but now people will be able to eat here, but with 50 percent capacity. Religious places will open but devotees will not be allowed.

Advertisement
Advertisement