scorecardresearch
 
Advertisement

UP Elections 2022: यूपी में सपा के चुनाव प्रचार में अब दीदी का दम! उत्तर प्रदेश में होगा 'खेला होबे'

UP Elections 2022: यूपी में सपा के चुनाव प्रचार में अब दीदी का दम! उत्तर प्रदेश में होगा 'खेला होबे'

यूपी के चुनाव प्रचार में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की भी एंट्री हो गई है. कोलकाता से जब ममता सोमवार को लखनऊ पहुंचीं तो व्यस्त कार्यक्रम छोड़ एसपी सुप्रीमो अखिलेश यादव खुद उनकी अगवानी करने पहुंचे. अखिलेश के चेहरे की खुशी और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का जोश बता रहा है कि ममता के समर्थन से वो कितने उत्साहित हैं. ये जोश ममता बनर्जी के बयानों से आया है. लखनऊ रवाना होने से पहले ममता ने खुलकर समाजवादी पार्टी का समर्थन किया और कांग्रेस के अकेले चुनाव लड़ने पर सवाल खड़े किए. बीजेपी की तमाम कोशिशों के बावजूद ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल में अपनी सरकार बचाने में कामयाब रही. वो बीजेपी के खिलाफ विपक्षी राजनीति में मजबूत नेता के रूप में उभरी है. ऐसे में उनका समर्थन समाजवादी पार्टी के लिए एक मोरल टॉनिक की तरह होगा. देखें ये एपिसोड.

Trinamool Congress supremo and West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee on Monday said she would go the Uttar Pradesh to support Samajwadi Party president Akhilesh Yadav. Mamata said that she wants the ruling BJP to lose the polls. Mamata Banerjee said 'I want everyone to support the fight which Akhilesh is fighting. I want the BJP to lose'. Today, Mamata and Akhilesh will also hold a press conference. Watch this episode.

Advertisement
Advertisement