लखनऊ में पिछले दिन मोहनलालगंज से सांसद कौशल किशोर के बेटे आयुष पर हुए कथित हमले के मामले में सनसनीखेज ट्विस्ट है. सांसद की बहू ने हाथ की नस काट कर आत्महत्या का प्रयास किया फिलहाल वो अस्पताल में भर्ती हैं. इससे ठीक पहले बीजेपी सांसद की बहू का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमे उसने सुसाइड की धमकी दी थी. इस वीडियो में आरोप लगाया गया है कि सांसद के रसूख की वजह से उनकी बात पर कोई यकीन नहीं कर रहा और गोलीकांड में उन्हें झूठा फंसाया जा रहा है. देखें वीडियो.