यूपी के कासगंज में कल (मंगलवार) शराब माफिया को पकड़ने गए दारोगा और कांस्टेबल पर बदमाशों ने हमला बोल दिया. हमले में कांस्टेबल की मौत हो गई जबकि दारोगा बुरी तरह जख्मी हो गए. बाद में पुलिस ने एनकाउंटर कर एक आरोपी को मार गिराया लेकिन मुख्य आरोपी अभी भी फरार है. याद दिला दें कि पिछले साल जुलाई में ऐसी ही वारदात हुई थी जब पुलिस गैंगस्टर विकास दुबे को पकड़ने गई थी और विकास दुबे ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर पुलिस पार्टी पर हमला बोल दिया था जिसमें 8 पुलिवाले शहीद हो गए थे.