संसद में कृषि बिल तो पास हो गया लेकिन राज्यसभा में बिल पास होने के दौरान जिस कदर तनातनी हुई उसका असर बाकी है. बिल पर सरकार और विपक्ष आमने-सामने है. कल राज्यसभा में हंगामा, तोड़फोड़ और उपसभापति का अपमान करने के आरोपी सांसदों के खिलाफ संसदीय कार्य मंत्रालय निलंबन का प्रस्ताव लाने वाला है. वहीं 12 विपक्षी दलों ने उपसभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव दिया है. राज्यसभा के सभापति ने कल की घटना पर कहा कि राज्यसभा के लिए सबसे खराब दिन था. कुछ सांसदों ने पेपर फेंका, माइक को तोड़ दिया, रूल बुक को फेंका गया. इस घटना से मैं बेहद दुखी हूं. देखिए ये रिपोर्ट.