scorecardresearch
 
Advertisement

UP: 2022 विधानसभा इलेक्शन की झांकी हैं ब्लॉक प्रमुख चुनाव के नतीजे?

UP: 2022 विधानसभा इलेक्शन की झांकी हैं ब्लॉक प्रमुख चुनाव के नतीजे?

पंचायत चुनाव के बाद ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में भी बीजेपी ने विरोधियों को चारों खाने चित कर दिया है. नतीजों की शुरुआत हुई तो शहर-शहर से बीजेपी के लिए खुशी भरी खबरें आने लगी और ब्लॉक अध्यक्ष के चुनाव में भी बीजेपी का परचम लहरा गया. बीजेपी की इस लहर के बीच योगी आदित्यनाथ मीडिया के सामने आए तो जीत का सारा श्रेय पीएम मोदी के मार्गदर्शन को दे दिया. यूपी में पंचायत के त्रिस्तरीय चुनाव को विधानसभा से पहले सेमीफाइनल की तरह माना जा रहा था. बीजेपी ने इन चुनाव में बड़ी जीत हासिल कर बता दिया कि विधानसभा चुनाव विरोधियों के लिए आसान नहीं होने वाले.

The block chief election result has shocked BJP's opponents. BJP got the victory in the election of Block President. Yogi Adityanath gave all the credit to the guidance of PM Modi. In UP, the three-tier election of the panchayat was being considered as a semi-final before the assembly. By winning in these elections, BJP has sent a message that the assembly elections are not going to be easy for the opponents.

Advertisement
Advertisement