scorecardresearch
 
Advertisement

उत्तराखंड: Chamoli में पांचवें दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, देखें कहां तक पहुंचा राहत कार्य

उत्तराखंड: Chamoli में पांचवें दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, देखें कहां तक पहुंचा राहत कार्य

उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर फटने से आई आपदा का आज पांचवा दिन है. चमोली जिले के तपोवन टनल में करीब 35 मजदूरों को बचाने के लिए चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन का आज पांचवां दिन है. आईटीबीपी, सेना और एसडीआरएफ के जवान दिन रात इस टनल से मलबा हटाने में जुटे हैं, लेकिन कामयाबी से अभी भी करीब साठ मीटर दूर हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन में एक प्रगति ये हुई है कि टनल में जगह बनने के बाद अब जेसीबी मशीनें नॉन स्टाप काम कर रही हैं. पहले टनल के भीतर जेसीबी मशीनों को मूव करने में दिक्कत हो रही थी. देखें 9 बज गए.

Today is the 5th day of the Uttarakhand disaster and the rescue operation in Chamoli is still going on. Teams of ITBP, Army, and SDRF are still trying to evacuate the tunnel where 35 laborers are said to be stranded. The teams are yet 60 meters far from their destination but the good news is now that the debris is removed JCB is moving and easily in the tunnel. Watch this report.

Advertisement
Advertisement