scorecardresearch
 
Advertisement

सोनीपत से लेकर रायपुर तक भड़की हिंसा, उपद्रव के बाद धारा 144 लागू

सोनीपत से लेकर रायपुर तक भड़की हिंसा, उपद्रव के बाद धारा 144 लागू

जमशेदपुर, रायपुर और सोनीपत, देश के इन तीन शहरों में धर्म के नाम पर हुए बवाल मचा हुआ है. झारखंड के जमशेदपुर में रामनवमी के झंडे के कथित अपमान को लेकर कल जमकर आगजनी और पथराव हुआ. सोनीपत के सांदल कलां गांव में मस्जिद में कल रात 15-20 युवकों ने हमला कर माहौल को तनावपूर्ण बना दिया जबकि छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में दो बच्चों के झगड़े ने दो समुदाय की हिंसा का रूप ले लिया.

Violent erupted in three major cities of the country including Jamshedpur, Raipur and Sonipat. Violence erupted in Jharkhand's Jamshedpur on Sunday night after two communities brawled over some dispute. The miscreants did stone pelting and put shops on fire. Watch this episode.

Advertisement
Advertisement