राष्ट्रपति पद के लिए आज वोटिंग का दिन है. सुबह 10 बजे से मतदान शुरू हो जाएगा. महामहिम की रेस में हैं एडीए की तरफ से द्रौपदी मुर्मू और विपक्ष की तरफ से यशवंत सिन्हा. संख्या बल के आधार पर द्रौपदी मुर्मू की जीत पक्की नजर आ रही है. एक अनुमान के मुताबिक मुर्मू को 60 फीसदी से ज्यादा वोट मिल सकते हैं. यशवंत सिन्हा की उम्मीद क्रॉस वोटिंग पर टिकी है. इसलिए वो बार-बार अंतरात्मा की आवाज पर वोट की अपील कर रहे हैं. राष्ट्रपति की रेस में विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा बार-बार एनडीए उम्मीदवार को रबर स्टांप बताने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन उनकी उम्मीदवारी का समर्थन करने वाली पार्टी आरजेडी के नेता शिवानंद तिवारी ने इस पर कड़ी आपत्ति की है. देखें 9 बज गए.
Today voting will start at 10 am for the presidential election. Draupadi Murmu from NDA's side and Yashwant Sinha from the opposition's side are in the race. The politics have heated up over this. Yashwant is calling Draupadi a rubber stamp of NDA. Watch 9 Baj Gaye.