वक्फ संशोधन बिल बीती रात लोकसभा से पास हो गया. दोपहर करीब सवा बारह बजे शुरु चर्चा पर रात एक बज कर 42 मिनट पर वोटिंग हुई. करीब साढ़े तेरह घंटे तक वक्फ बिल पर चर्चा हुई. लोकसभा में 288 सांसदों ने बिल के पक्ष में वोट किया और 232 सांसदों ने विरोध में मतदान किया. अब आज राज्यसभा में बिल पेश किया जाएगा. देखें 9 बज गए.