scorecardresearch
 
Advertisement

पहाड़ों से मैदानों तक मौसम का कहर, बाढ़ और लैंडस्लाइड से जनजीवन अस्त-व्यस्त

पहाड़ों से मैदानों तक मौसम का कहर, बाढ़ और लैंडस्लाइड से जनजीवन अस्त-व्यस्त

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में रविवार को दिल दहलाने वाला हादसा हुआ. यहां कुछ खुशनुमा पल बिताने के लिए पहुंचे लोगों के सिर पर मौत बरसी, जब पहाड़ी इलाके में लैंडस्लाइड हुआ और काफी कुछ बह गया. किन्नौर के इस हादसे में कुल नौ लोगों की मौत हो गई है, इन्हीं में से एक आयुर्वेद की डॉक्टर दीपा शर्मा थीं. वो हिमाचल प्रदेश की खूबसूरती देखने निकली थीं. लेकिन पता नहीं था कि काल उनके पीछे-पीछे चल रहा है. वो लगातार हिमाचल प्रदेश की खूबसूरती की तस्वीरें और वीडियो ट्वीट कर रही थीं लेकिन कल अचानक इस पर विराम लग गया. किन्नौर में पत्थरबाज पहाड़ बरसे तो गुजरात में आसमान से आफत बरसी. गुजरात के कई शहरों में कल मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. राजकोट, जामनगर और जूनागढ़ से हाहाकारी तस्वीरें आईं. देखें 9 बज गए.

Nine tourists were killed after heavy boulders fell on their tempo traveller in a landslide near Basteri in Kinnaur district of Himachal Pradesh on Sunday. Multiple landslides triggered by recent rains occurred near Basteri on the Sangla-Chitkul road, resulting in a bridge collapse and damage to some vehicles. The incident claimed 9 lives including a doctor from Jaipur. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement