scorecardresearch
 
Advertisement

Weather Update: Kashmir में आफत की Snowfall, फंसे सैंकड़ों पर्यटक

Weather Update: Kashmir में आफत की Snowfall, फंसे सैंकड़ों पर्यटक

धरती के जन्नत में मानो सफेद आफत बरसी है. लगातार तीसरे दिन आज ऐसी बर्फबारी हुई है श्रीनगर समेत घाटी के कई इलाके बर्फ की सफेद चादर से ढंक गए. सड़कों पर बर्फ, घरों की छतों पर बर्फ यहां तक कि घर के अंदर भी बर्फ. श्रीनगर का चप्पा-चप्पा माने बर्फ से ढंका हो. श्रीनगर में आफत की बर्फबारी के बीच आजतक आपको लगातार वहां की एक-एक तस्वीर दिखा रहा है. वहां का हाल आजतक लगातार आपको दिखा रहा है. आइये दिखाते हैं बर्फबारी के बीच अशरफ वानी की ये रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement