पश्चिम बंगाल के चुनावी संग्राम में सबकी नजर नंदीग्राम पर है कि क्या ममता को टक्कर देने बीजेपी शुभेंदु अधिकारी को उतारेगी? बीजेपी चुनाव समिति इस पर देर रात तक मंथन करती रही. सूत्रों के मुताबिक नंदीग्राम सहित 15 सीटों पर आखिरी फैसला पीएम, शाह और नड्डा करेंगे. बैठक में नंदीग्राम की सीट को लेकर सबसे ज्यादा मंथन हुआ क्योंकि ममता बनर्जी ने यहां से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. सूत्रों के मुताबिक बैठक में शुभेन्द्र अधिकारी ने कहा कि अगर नंदीग्राम से उनको ममता के खिलाफ उतारा जाता है को वो कम से कम 50,000 वोट से हराएंगे. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.