टोक्यो ओलम्पिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए आज दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में बधाई और सम्मानित करने का कार्यक्रम रखा गया है. इस कार्यक्रम में अपने नेशनल हीरो को बधाई देने के लिए स्टेडियम में काफी संख्या में लोगो के होने की संभावना है. SAI ने इस बाबत दिल्ली पुलिस कमिश्नर से एक लेटर के जरिए ये गुज़ारिश की है कि भीड़ को देखते हुए स्टेडियम के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए जाए. एयरपोर्ट और बाकी जगह से स्टेडियम में आने वाले के खिलाड़ियों और लोगो को स्टेडियम तक पहुचने में कोई दिक्कत न हो इसके भी पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं. देखें वीडियो.
After the victory campaign in the Olympics, the players return home today. SAI has requested the Delhi Police Commissioner by writing a letter, adequate security arrangements should be made around the stadium and airport in view of the crowd. Watch video.