रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध का आज 24वां दिन है. राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रूस को सीधी चेतावनी दी है. जेलेंस्की ने कहा है कि रूस के पास बातचीत का अंतिम मौका है. अगर रूस नहीं माना तो उसे भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. रूस ने पश्चिमी यूक्रेन में लवीव को टारगेट किया है. आज हम आपको लवीव पर रूसी हमले का मतलब समझाएंगे. इस बीच यूक्रेन को लेकर अमेरिका और रूस के बीच बयानों की जंग छिड़ गई है. पहले रूस को बाइडेन ने वॉर क्रिमिनल कहा और अब वो पुतिन को हत्यारा और तानाशाह भी कह रहे हैं. देखिए ये एपिसोड.
The Russia-Ukraine war continues for 24 days and the situation is getting worse with each passing day. Ukraine president Zelenskyy has warned Russia and said that Putin has the last chance for negotiations. Watch this episode.