scorecardresearch
 
Advertisement

Modi-Mamata में खींचतान! Bengal के Chief Secretary को क्यों आया केंद्र का बुलावा?

Modi-Mamata में खींचतान! Bengal के Chief Secretary को क्यों आया केंद्र का बुलावा?

पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव अलपन बंदोपाध्याय की कल केंद्र में प्रतिनियुक्ति कर दी गई है. उन्हें 31 मई सुबह 10 बजे तक दिल्ली रिपोर्ट करने को कहा गया है. जिस तरह आनन फानन में ये आदेश जारी हुआ उससे सवाल उठ रहे हैं कि इस आदेश का पीएम की बैठक से संबंध है. दरअसल कल पीएम मोदी बंगाल में तूफान की समीक्षा के लिए पहुंचे थे. यहां राज्यपाल और ममता बनर्जी के साथ उनकी बैठक होनी थी लेकिन ममता इस बैठक में सिर्फ अपने कागज सौंपने पहुंची थी वो भी देरी से. ममता के साथ उनके मुख्य सचिव अलपन बंदोपाध्याय भी पीएम से मिलने देरी से आए थे. इसके बाद ही उनके डेप्यूटेशन का आदेश जारी हो गया. केंद्र सरकार के इस आदेश पर कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने सवाल उठाए हैं. देखें

West Bengal chief secretary Alapan Bandyopadhyay was recalled by the Central government hours after West Bengal chief minister Mamata Banerjee 'skipped' a meeting with Prime Minister Narendra Modi over damages caused by 'Cyclone Yaas'. Watch this bulletin to know more.

Advertisement
Advertisement