scorecardresearch
 
Advertisement

Yoga Day 2021: ITBP जवानों ने घोड़े पर तो मुस्लिम महिलाओं ने बुर्के में किया योग

Yoga Day 2021: ITBP जवानों ने घोड़े पर तो मुस्लिम महिलाओं ने बुर्के में किया योग

आज सातवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है. पूरे देश में सुबह से योग के कार्यक्रमों का सिलसिला जारी है. सुबह पांच बजे इसकी शुरुआत हरिद्वार के योग ग्राम से हुई जहां योग गुरु बाबा रामदेव ने सैंकड़ों साधकों को योग कराया. आईटीबीपी के हिमवीरों ने गलवान और पैंगोंग सो समेत लद्दाख के अलग-अलग इलाकों में योग किया. अरुणाचल के लोहितपुर में आईटीबीपी जवानों ने घोड़े पर योग किया. दिल्ली में तमाम मंत्री योग करते नजर आए तो मुंबई से मुस्लिम महिलाएं बुर्के में योग करती हुई दिखीं. देखें 9 बज गए.

Today is the seventh International Yoga Day. The yoga programs started at 5 o'clock in the morning from Yogagram in Haridwar where Yoga Guru Baba Ramdev made hundreds of people do yoga. ITBP jawans performed yoga on horses in Arunachal's Lohitpur. Muslim women from Mumbai were seen doing yoga in a burqa. Watch full news.

Advertisement
Advertisement