scorecardresearch
 
Advertisement

इन 10 States में महामारी घोषित हुआ Black Fungus, देखें क्या कदम उठा रही सरकार

इन 10 States में महामारी घोषित हुआ Black Fungus, देखें क्या कदम उठा रही सरकार

कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे हिंदुस्तान में अब ब्लैक फंगस भी आ चुका है. राज्यों में ब्लैक फंगस के केस लगातार बढ़ रहे हैं. ये बीमारी धीरे धीरे महामारी का रूप ले रही है. दस राज्यों में ब्लैक फंगस को महामारी घोषित किया जा चुका है तो सरकारें भी ब्लैक फंगस को लेकर परेशान है. राजस्थान से लेकर दिल्ली, गुजरात और महाराष्ट्र तक ब्लैक फंगस का कहर ढा रहा है. सवाल ये है कि इलाज का इंजेक्शन नहीं मिल रहा तो ऐसे में ये कहर कैसे रुकेगा. देखें ये रिपोर्ट.

As black fungus cases in covid patients continue to surge across the country, 10 states have now declared it an epidemic. Here's a look at the Black Fungus situation in the country and a look at measures taken by different state governments to tackle the pandemic.

Advertisement
Advertisement