scorecardresearch
 
Advertisement

Sonali Phogat Death: सोनाली फोगाट केस में 2 और आरोपी गिरफ्तार, क्लब का मालिक भी शामिल

Sonali Phogat Death: सोनाली फोगाट केस में 2 और आरोपी गिरफ्तार, क्लब का मालिक भी शामिल

सोनाली फोगाट की मौत अब मर्डर लगने लगी है. गोवा पुलिस ने सोनाली केस में दो और लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें गोवा के कर्ली क्लब के मालिक और ड्रग्स लाने वाले कुरियर ब्वॉय शामिल हैं. गोवा पुलिस ने क्लब के बाथरूम से ड्रग्स भी बरामद की है. कल गोवा पुलिस ने सोनाली को जबरन ड्रग्स देने का खुलासा किया था. ड्रग्स देने वाले कोई और नहीं बल्कि वो दोनों शख्स थे जो सोनाली के साथ गोवा आए थे. दोनों सीसीटीवी में भी दिख रहे हैं. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement