scorecardresearch
 
Advertisement

75 Years Of Independence: राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने फहराया तिरंगा, पीएम मोदी ने दिया 'पंच प्रण' का नारा

75 Years Of Independence: राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने फहराया तिरंगा, पीएम मोदी ने दिया 'पंच प्रण' का नारा

देश में 76वां स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया जा रहा है. लाल किला से लेकर लाल चौक तक आजादी का जश्न है. मुख्य समारोह दिल्ली के लाल किला में हुआ. जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार नौवीं बार तिरंगा झंडा फहराया. लाल किले के प्रांगण में सैकड़ों खास और आम लोगों की मौजूदगी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जैसे ही लगातार नौवीं बार तिरंगा फहराया, हर भारतवासी का सीना गर्व से चौड़ा हो गया. गर्व के इस भाव को 21 तोपों की गूंज ने और बढ़ा दिया. ये गूंज आजाद भारत की ताकत की थी. स्वतंत्रता दिवस पर पहली बार स्वदेशी होवित्जर तोप से तिरंगे को सलामी दी गई. इस तोप को डीआरडीओ ने तैयार किया है. यही नहीं, ऐसा पहली बार हुआ जब एमआई-17 हेलीकॉप्टर्स से फूलों की बारिश की गई.

76th Independence Day is being celebrated in the country. The main ceremony took place at the Red Fort in Delhi, where PM Modi hoisted the tricolor for the ninth time in a row. For the first time on Independence Day, India made howitzer cannon used for the salute, and for the first time flowers were showered from Mi-17 helicopters.

Advertisement
Advertisement