scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi girl shot: दिल्ली में दुमका जैसी वारदात, स्कूल जा रही बच्ची को शख्स ने मारी गोली

Delhi girl shot: दिल्ली में दुमका जैसी वारदात, स्कूल जा रही बच्ची को शख्स ने मारी गोली

दिल्ली में दुमका जैसी वारदात सामने आई है. 9वीं क्लास में पढ़ने वाली एक छात्र को उसका पीछा करने वाले अली नाम के शख्स ने उस वक्त गोली मार दी जब वो स्कूल से लौट रही थी. अली इंस्टाग्राम पर भी छात्रा को परेशान किया करता था. इसके बाद छात्रा ने उसे ब्लॉक कर दिया. 25 अगस्त को जब वो स्कूल से घर लौट रही थी तब तीन बाइक सवार युवकों ने उसका पीछा किया. जब वो संगम विहार के बी ब्लॉक के पास पहुंची तो उनमें से एक ने उसे गोली मार दी. तीनों लड़के बाइक से भाग निकले. लड़की की हालत इस वक्त गंभीर है लेकिन उसने अपना पीछा करने वाले की पहचान अली के तौर पर की है. देखें ये वीडियो.

Advertisement
Advertisement