scorecardresearch
 
Advertisement

एयर डिफेन्स सिस्टम ने नाकाम किया हवाई हमला, Kabul एयरपोर्ट पर बड़े अटैक की थी तैयारी

एयर डिफेन्स सिस्टम ने नाकाम किया हवाई हमला, Kabul एयरपोर्ट पर बड़े अटैक की थी तैयारी

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के हामिद करजई इंटरनैशनल एयरपोर्ट को निशाना बनाकर कई रॉकेट हमले किए गए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये रॉकेट एयरपोर्ट के करीब अशफा स्क्वैयर से एक गाड़ी से दागी गए लेकिन इसे काबुल एयरपोर्ट के एयर डिफेंस सिस्‍टम ने नाकाम कर दिया और उसे हवा में ही मार गिराया. इस हमले के पीछे किसका हाथ है ये अभी पता नहीं लग पाया है लेकिन अगर हमला सफल हो जाता तो जान माल की काफी हानि होती. रॉकेट काबुल के अलग-अलग इलाकों में गिरे और अमेरिकी सैनिक बाल-बाल बच गए. देखें आज सुबह.

Several rocket attacks were carried out targeting the Hamid Karzai International Airport in Kabul. According to media reports, these rockets were fired from a vehicle from Ashfa Square near the airport. However, the attacks were foiled by the air defense system of Kabul airport. Rockets fell in different areas of Kabul and no one was hurt due to them.

Advertisement
Advertisement